रक्तदान से बच सकती है कई लोगों की जिन्दगी, निसंकोज होकर करे रक्तदान – प्रशांत कौशिक

0
142

रोटरेक्ट क्लब द्वारा छठे रक्तदान शिविर का आयोजन, 135 युनिट रक्त संग्रह
हनुमानगढ़।
 रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन रोटरी भवन में छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक, विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जेके, लॉयन्स क्लब भटनेर के फाउण्डर दिनेश गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य अतिथि डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि निसंकोच रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। प्रोजेक्ट चैयरमैन पारस गर्ग ने आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंदों की मदद हो सकेगी। क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल व सचिव मीनल बंसल ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा यह छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी युवाओं ने रक्तदान में उत्साह दिखाया है।

उक्त शिविर को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चौयरमैन पारस गर्ग, रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष अतुल गुम्बर, बलजिन्द्र सिंह, हेमंत गोयल, डॉ. केएल गर्ग, डॉ. पीसी बंसल, हरपाल राय गर्ग, सुभाष बंसल, नरेश गर्ग, जेपी गर्ग, रमेश बंसल, लॉयन्स क्लब भटनेर के फाउंडर दिनेश गुप्ता, अध्यक्ष दीपक गोयल, प्रवीण बंसल, दिनेश नागपाल, श्याम रामावत, एनएसयूआई के युवा नेता सद्दाम खान, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल, सचिव मीनल बंसल, कोषाध्यक्ष नवनीत खत्री, निखिल असीजा, मनीष सोनी, अंकुश गोयल, आशीष गुप्ता, एकलव्य सहारण, डॉ. इच्छित जैन, प्रथम मित्तल,मोहित बंसल, मनीष सोनी, दीपांशु गोयल, शुभम बाघला, पंकज जैन का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं