माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
171
हनुमानगढ़। सामाजिक समरस्ता न्याय मंच राजस्थान द्वारा जनक माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव चौधरी, नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवां, उद्योगपति शिवरतन खडगावत,जेल अधीक्षक नरेंद्र कुमार स्वामी, युधिष्ठर भारतीय नीटू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामप्रताप भाट ने की। कार्यक्रम में अनेकों युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, जिनका उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथियों ने कहा कि सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका व मराठी कवियत्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने लोगों से आने वाले पीढ़ी को शिक्षित व संस्कारवान बनाने का आह्वान किया था, आज जो उनकी याद में रक्तदान शिविर लगाया गया है, जह बेहद सराहनीय है। उन्होने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है। शिविर में 163 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाजिक समरस्या न्याय मंच के अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाशनाथ, जिला सैन समाज समिति अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह गहलोत, जिला संयोजक मनीराम करागवाल, विजय भाट ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रिडकोर पीडी ओमवीर चौधरी, नायाब तहसीलदार रणवीर फुले, पार्षद मनोज सैनी, विकलांग मिशन 2024 संघर्ष समिति संयोजक कानाराम जिनागल, स्वामी समाज  जिला अध्यक्ष मांगीलाल स्वामी, सेन समाज  जिला अध्यक्ष गजेंद्र गहलोत, सुथार समाज जिला अध्यक्ष मांगेराम  सुथार, यादव समाज  जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह यादव ,रामगढ़िया समाज से बलदेव सिंह, युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन के विक्रम रामगढ़िया, सतगुरु पाल बंगा,सैनी समाज के भारतेंदु सैनी,भाट समाज जिलाध्यक्ष विजय कुमार, छींपा समाज जिलाध्यक्ष हनुमान छींपा, कुम्हार समाज जिलाध्यक्ष मोहनलाल डाल, पवन बागोरिया, संदीप घोडला, पवन गेदर, संदीप भाट,सुमित भाट,मंगलाराम, कृष्ण गहलोत, विजयकृष्ण गहलोत,नाथ समाज से योगेन्द्र पाल नाथ,दुर्गादत्त सैनी, वीरेंद्र छापोला, सोम सेन, धर्मपाल बशीर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।