बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 131 युनिट रक्त संग्रह

0
140

हनुमानगढ़। रक्तदान के प्रति आमजन में जागरूक पैदा करने के उद्देश्य से राजकीय विद्यालय मक्कासर के अध्यापक दिनेश खीचड़ ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सहयोग से जंक्शन जाट भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत गिरदावर रामसिंह खिचड़, सभापति गणेशराज बंसल, आग्रोहा विकास टस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश बंसल जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा थे। रक्तदान शिविर में हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन सहित आस पास के गांवों से युवाओं ने भारी उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि बच्चों के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर लगाना यह अनोखी पहल लोगों में जागरूकता लाएगी। ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से आम जनमानस जागरूक होने के साथ-साथ हम दूसरों को जीवन देने का भी कार्य करते हैं। रक्तदान महादान है। इसलिए सभी लोगों को हर शुभ मौके त्यौहार पर अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। उक्त शिविर में 131 युनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल, अध्यापक दिनेश खीचड़, रोटरी क्लब सिटी अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, डॉ. प्रदीप सहारण, भारतेन्दु सैनी, आदित्य गुप्ता, रामनिवास मांडण ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।