रक्तदान जीवनदान सेवा समिति राजस्थान द्वारा जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

0
255

संवाददाता भीलवाड़ा। अंता में कोरोना महामारी के चलते अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान जीवनदान सेवा समिति कोटा राजस्थान द्वारा संस्था के सदस्य अंकुश सेन के जन्मदिन के अवसर पर अन्ता मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में कुल 93 यूनिट रक्त एकत्रित हुवा जिसमे नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर लिया भाग  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष गणेश मारू, राष्ट्रीय नाई महासभा युवा मोर्चा कोटा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सेन सलोनिया , प्रधान महासचिव मनोज सेन गैंता , कोटा संभाग जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मोरवाल जी , प्रदेश सचिव पवन जी कोयला ओर अनिल जी सेन कसार रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज सुमन ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर के रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया रक्तदान जीवनदान सेवा समिति राजस्थान के उपाध्यक्ष दीपक मीणा ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ये रक्तदान शिविर ग्रामीण क्षेत्र में लगाने के बावजूद एक अच्छी तादाद में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने आये ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिविरो की सफलता का अनुपात नाममात्र ही रहता है जैसा कि सब जानते हैं कि आज भी ग्रामीण अंचल में लोगों में रक्तदान को लेकर भ्रम की स्थिति है वही रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के उपाध्यक्ष दीपक मीणा पहले ग्रामीणों के मन से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को समझा कर और रक्तदान के फायदे बताकर स्वेच्छा से रक्तदान के लिए तैयार किया गया इसका नतीजा यह हुआ कि ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इस सेवा कर्म में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की रक्तदान शिविर में विशेष रुप से रक्तदान करने वाले अंकुश सेन अनिल धारवाल नन्दबिहारी, तुषार आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।