मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर, 151 यूनिट रक्त संग्रहित

26

हनुमानगढ़, 25 अप्रैल। संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता और एकता को समर्पित मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में संत निरंकारी सत्संग भवन, हनुमानगढ़ जंक्शन में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक गणेशराज बंसल द्वारा किया गया। शिविर में राजकीय ब्लड बैंक टीम की उपस्थिति में कुल 151 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इस आयोजन के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और रक्तदान जैसा पुण्य कार्य किसी भी जरूरतमंद की जीवन रक्षा का माध्यम बन सकता है। संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में इस वर्ष भी सम्पूर्ण विश्व में 500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इस वैश्विक मानवता सेवा अभियान में 50 हजार से अधिक यूनिट रक्त निस्वार्थ भाव से दान किया गया, जो मानव सेवा की सच्ची मिसाल है।
विधायक गणेशराज बंसल ने उक्त शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रक्तदान शिविरों से राजकीय अस्पताल में रक्त की कमी पूरी होगी। उन्होने कहा कि रकतदान महादान है।
हनुमानगढ़ में आयोजित शिविर में तरुण विजय, सुभाष बंसल, मनोज बड़सीवाल, गौरव जैन, हेमंत गोयल और विनीत बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी ने मानव सेवा के इस प्रयास की सराहना की और रक्तदान जैसे नेक कार्य को अपनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में हनुमानगढ़ ब्रांच संयोजक देवराज छाबड़ा की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने सभी आगंतुकों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “रक्तदान जीवनदान है और यह कार्य समाज में भाईचारे और सेवा की भावना को मजबूत करता है।” शिविर की व्यवस्थाओं और संचालन में क्षेत्रीय संचालक मूलचंद त्यागी, संचालक नारायण जीत, कमलजीत, शिक्षक अशोक सोनी, जसविंद्र सिंह, गुरदौर सिंह, और देवीलाल वर्मा सहित कई सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को अनुशासित, संगठित और सफल रूप से संपन्न कराया। संत निरंकारी मिशन का यह आयोजन समाज में प्रेम, सेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने में एक सशक्त कदम है। रक्तदान जैसे सेवाभाव कार्यों से समाज को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त होती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।