रक्तदान शिविर का आयोजन, 61 यूनिट रक्त संग्रह

0
160

हनुमानगढ़। सिन्धी भाषा दिवस के उपलक्ष में पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी ;रजिण्द्ध एवं भारतीय सिंधु सभा के नेतृत्व में स्थानीय संत कंवर राम भवनए सेक्टर नंबर 3 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ चौधरी भूपेंद्र कुमार एवं नगर परिषद के चेयरमैन गणेश राज बंसल के कर कमलों द्वारा किया गया। ब्लड सेंटर महात्मा गांधी प्राप्ति जिला चिकित्सालय से डॉक्टर राजविंदर कौर के नेतृत्व में उनकी टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। पूज्य सिंधी पंचायत सोसाइटी रजिस्टर्ड के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी, उपाध्यक्ष मनोहर लाल बाबानी, सचिव घनश्याम दास मेघवानी, सह सचिव मुरलीधर सखिजा, कोषाध्यक्ष पवन टेकवानी सहित सिंधी समाज एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री खजान चंद जी ने बताया कि आज ही के दिन 10 अप्रैल 1967 को सिंधी भाषा को मान्यता मिली थी, तब से लेकर हम अपना सिन्धी भाषा दिवस मनाते आ रहे हैं। इसी उपलक्ष में आज यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 61 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ बालकिशन करमचंदानी, खानचंद भारवानी, खेमचंद तेजवानी, सेवा राम वाधवानी, मुरलीधर हरवानी, फत्तू राम बाबानी, ललित प्रेमजानी, सुनील गंगवानी, सुनील ज्ञानानी, काली ज्ञानानी, सुरेश लखीसरानी, राजकुमार नानकानी, सुमित मेघवानी कमल बाबानी, रमेश बाबानी, ,सोनू मेघवाणी आदि उपस्थित रहे। इसी अवसर पर ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह ने भी शिविर में भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।