रक्त दान शिविर का आयोजन किया

0
209

लॉयंस क्लब हनुमानगढ़ और ह्यूमन सोशल फाउंडेशन HSF के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय सभापति गणेश राज बंसल, माननीय जिला कलेक्टर  जाकिर हुसैन एवम निर्माण स्वीकृति समिति के अध्यक्ष सुमित रिणवां के द्वारा रीबन काटने से हुई। रक्तदान शिविर की शुरुआत कैनरा बैंक के उपप्रन्धक  अंकुश बवेजा के रक्तदान करने से रही। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया एवम सचिन सिंगला ने बताया कि रक्त दान एक पुण्य का काम है एक यूनिट दान किया हुआ रक्त किसी के जीवन में प्रकाश का स्त्रोत बन सकता है। रक्त का किसी भी प्रकार सें उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है। देश में हर साल लगभग 5 करोड़ युनिट रक्त की जरूरत पड़ती है, सिर्फ 5 लाख युनिट रक्त ही मुहैया हो पाता है। आंकड़ों के मुताबिक 25 प्रतिशत सें अधिक लोगों को अपने जीवन में खुन की जरूरत पड़ती है। ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है, इसमें जितना खुन लिया जाता है, वह 20 दिन में शरीर फिर सें बना लेता है, ब्लड का वॉल्युम तो शरीर 24 सें 72 घंटे में ही पुरा बन जाता है। ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में सें अगर मात्र 3 प्रतिशत भी रक्तदान करें तो देश में ब्लड की कमी दुर हो सकती है। ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं, इस सें शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं होती। मानवता की सेवा में किये जा रहे प्रयास में आम लोग आगे आएं ताकि रक्त की कमी से होने वाली मौत से लोगों को बचाया जा सके। रक्तदान करने में लोगो में उत्साह नज़र आया, पूरा परिवार ही रक्तदान करने आया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर लायन राम निवास मांडण, कैपिटल फाइनेंस बैंक के मैनेजर लायन सुमित गर्ग, लायन करण गर्ग, लायन विनय गर्ग, लायन आशीष बंसल रहे, वहीं कार्यक्रम की देखरेख लायन दिक्सित गर्ग, लायन लकी जग्गा के जिम्मे रही। कार्यक्रम में रक्तदान के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय की टीम ने सहयोग किया और रक्तदान हुए 97 यूनिट रक्त का प्रमाण पत्र क्ल्ब अध्यक्ष को सौंपा। कार्यक्रम में क्लब फाउंडर लायन सुरेश महिपाल, रीजन चेयरमैन लायन राधेश्याम सिंगला, क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेन्दु सैनी, कोषाध्यक्ष लायन साहिल फतेहगड़िया, रीजन सचिव लायन मेघराज गर्ग, लायन शिव शंकर शर्मा, लायन इकबाल सिंह, लायन कमलजीत सैनी, लायन विनय गर्ग, लायन मनोज गोयल, लायन राम निवास मांडण,लायन लकी जग्गा लायन अभिषेक बंसल, लायन सुमित गर्ग, लायन आशीष बंसल, सचिन सिंगला, सुमित सुखीजा, दयाल सुमरनी, विजय जंगरी, महेंद्र पूनिया मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।