रक्तदान शिविर 20 को

181

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में मुस्लिम वक्फ कमेटी,उर्स कमेटी एवं मुस्लिम युथ व महात्मा गांधी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 20 अगस्त शुक्रवार को बाईपास स्थित इस्लामिया अंजुमन मदरसा उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगा । वक्फ कमेटी के सदर हाजी मुंशी मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ 20 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।रक्तदान शिविर हजरतइमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में विशाल रक्तदान शिविर लगाने का प्रस्ताव लिया जिस के सफल संचालन को लेकर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।