चार साहिबजादों, की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया

179
हनुमानगढ़। माता अंग्रेज कौर व सिख समाज की ओर से गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों, की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर जंक्शन सेक्टर 12 सामुदायिक भवन में लगाया गया। इसमें समूह सिख संगत और अन्य धर्म के लोगों ने रक्तदान करके साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवा थे। आयोजन समिति सदस्य मलकीत मान ने बताया कि सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की शहादत की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया । उक्त शिविर में सर्व समाज के युवाओं ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान किया । उन्होंने बताया कि 26 से लेकर 28 दिसंबर तक नियमित रूप से सफारी शहादत कार्यक्रम के तहत रात्रि को खुले दीवान सजाए जाते हैं एवं गुणी ज्ञानी जत्थेदारों द्वारा कथा कीर्तन के माध्यम से चारों साहिबजादो की जीवनी पर प्रकाश डाला जाता है।
इसी के तहत रात्रि को सार्वजनिक स्थलों पर जरूरतमंदों को गर्म दूध का वितरण किया जा रहा है। मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर ने बलिदान दिया। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए भारत की आन-बान और शान के लिए बाबा अजीत सिंह और जुझार सिंह मुगलों के साथ युद्ध करते हुए शहीद हुए । नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा ने कहा कि समस्त वार्ड वासियों एवं सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 में कथा कीर्तन एवं समागम का आयोजन होता है । उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान की युवा पीढ़ी को हमारे शहीदों की शहादत से अवगत करवाना है। रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।