रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया

319
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हनुमानगढ़ की तरफ से गुरुवार को  महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन में रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया। नगरमंत्री शशांक वालिया ने बताया कि गुरुवार को जिला केंद्रों पर पूरे प्रांत भर में रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ही समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है ,अभी 1 मई से युवाओं का भी वैक्सीनेशन होना है तो हम सभी युवा साथियों से आग्रह करते हैं कि वैक्सीनेशन करवाने से पहले रक्तदान अवश्य करें जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। इस मौके पर जंक्शन नगर मंत्री शशांक वालिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी ,जिला प्रमुख जगदीश परिहार ,टाउन नगर सह मंत्री निशांत जैन विक्रम प्रधान, विपिन शर्मा, रवि शर्मा, अभिषेक यादव, सुनील चाहर, नमन अरोड़ा ,अजय भाटीवाल, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।