शाहपुरा जिला चिकित्सालय में 60 लाख के कार्य स्वीकृत

119

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा जिला चिकित्सालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की जिला स्तरीय बैठक जिला अस्पताल के सभागार में जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें 60 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए जानकारी के अनुसार ओम शर्मा ने बताया कि शाहपुरा जिला चिकित्सालय में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमेंपूर्व में किये गये विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया एवं आगामी विकास कार्यों के लिए चर्चा कर निर्णय लिये गये। जिसमें चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु विभिन्न सुविधाओं से संबंधित लगभग 60 लाख रूपये के विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें चिकित्सालय में एम्बुलेन्स व्यवस्था कचरा प्रबंधन व ऑक्सीजन सिलेण्डर हेतु एक लोडिंग टेम्पो कय करने समुचित लाईट व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा चिकित्सालय में रंग रोशन कराने परिसर की सफाई हेतु वैक्यूम क्लीनर एवं परिजनों के छोटे बच्चों हेतु पालना एवं बैंच लगाने चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में नया फर्निचर खरीदने का प्रस्ताव पारित किये गये।इस मौके पर पीएमओं डॉ० अशोक जैन, डॉ० हीरापाल मीणा,बीसीएमओ डॉ०एसएन शर्मा नर्सिंग अधीक्षक अशोक चौधरी एसएनओ कैलाश गोठवाल एसएनओ ओमप्रकाश शर्मा एवं नरेश सैनी पुंडीराकक्ष सोनी आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।