ब्लॉक स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

0
110

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपखंड क्षेत्र पर ब्लॉक स्तरीय राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता अरनिया घोड़ा गाँव में सम्पन्न हुई।टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में पंचायत समिति शाहपुरा की 38 पंचायतों के 795 खिलाड़ियों ने भाग लिया।उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता देवरिया, उपविजेता कोठिया तथा महिला वर्ग में विजेता हुकुमपुरा, उपविजेता देवरिया की टीमें रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरनिया घोड़ा संरपंच दयाशंकर गुर्जर ने की तथा मुख्य अतिथि राजेन्द्र चौधरी रहें।भोजन,पेयजल व पारितोषिक की व्यवस्था संरपंच द्वारा किया गया। संस्था प्रधान नितिन कुमार जावलिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।