शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

0
175

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के माणिक कवर बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया
गया समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा बनेड़ा विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुरा उपखंड अधिकारी तहसीलदार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा समारोह के अतिथि रहे अध्यापक चांद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलों का झोपड़ा, सरदारपुरा, फुलिया कला के विद्यालय के शिक्षक का चयन करके समारोह में सम्मानित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम में माणीक कंवर कन्या सीनियर विद्यालय में प्रयोगशाला के लिए 10लाख रुपए एवं क्षतिग्रस्त पांच कमरे एवं शिक्षकों की कमी की समस्या रखी गई जिसे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शाहपुरा नगर पालिका कोष के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष से 10लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया और बाकी पुरानी स्वीकृत राशि एवं समस्याओं के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायकों कोष से दिलाने की बात कही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।