ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक समपन्न, ऑनलाईन सदस्य बनाने पर हुई चर्चा

0
208

हनुमानगढ़। टाउन फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, विशिष्ट अतिथि राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री के राज्यस्तरीय सदस्य मनीष धारणिया, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा ने बताया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस सदस्य अभियान को गति देने के लिए इस कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया है । जिसमें हनुमानगढ़ के सभी कार्यकर्ता पार्षद सरपंच पंचायत समिति प्रधान जिला प्रमुख विधानसभा पार्टी प्रत्याक्षी, लोकसभा प्रत्याक्षी, पंचायत समिति सदस्य एवं सभी कांग्रेस जन इस कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे। मुख्य अतिथि महेंद्र गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा एक ऑनलाइन ऐप तैयार की गई है जिसके तहत कांग्रेस की सदस्यता ऑनलाइन ही बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा इसमें जो भी कार्यकर्ता अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करवायेगा उसको राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा । अन्य वक्ताओं ने भी इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया व कांग्रेस की रीति नीति एव राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी आमजन तक पहुचाने को कहा ताकि लोग कांग्रेस की कल्याणकारी  योजनाओं को जानकर व पार्टी की नीतियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी डेढ़ सौ साल पुरानी पार्टी है । कांग्रेस पार्टी के बहुत से नेताओ ने बलिदान दिए हैं व आज जिस स्थिति में भारत है वह कांग्रेस पार्टी की देन है । इस मौके पर चेतराम खीचड़ बलराज सिंह सतीपुरा मुकेश भार्गव राजेंद्र वैद सफी मोहम्मद हाजी मुराद, पंछी सिंह, महावीर मुड़ सरपंच, वारिस अली सरपंच, गुरलाल सरपंच, रामकुमार ढाका, अनिल तिवाड़ी, प्रकाश जैन, पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद विजेंद्र साईं, पार्षद प्रमोद सैनी,   पार्षद शेर सिंह, पार्षद अब्दुल हाफिज, पार्षद प्रदीप मित्तल, रणवीर सिंह, उपप्रधान कालू राम गोदारा, श्याम झंवर, जगदीप सिंह विकी, रमजान एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत मे कांग्रेस ब्लॉक देहात अध्यक्ष गुरमीत सिंह चन्दड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।