लुलास औदी पर संतो का आशीर्वाद

0
200

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के चलानीया लुलास पंचायत में स्थित लुलास ग्राम के जंगलों में स्थित ओदी पर विराजित संत निर्मलराम,रामविश्वासराम, चेतनराम तपस्वी संत के यहां धार्मिक आयोजन हुआ। जिसमें जिले के डॉक्टर नेता पत्रकार और ग्रामवासी एकत्र हुए और रामस्नेही संप्रदाय के संत से आशीर्वाद लिया रघुराज सिंह,समाज सेवी महावीर पारीक,रविशंकर सोनी सुभाष व्यास ,महावीर मीणा, प्रह्लाद तेली ,सुरेश मोनू छिपा, राजेश शर्मा,कुसुम दाधीच ,आनंद तिवारी, उकार कुमावत आदि का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया ब्रह्मलीन गुरु स्वर्गीय श्री 1008 दुर्लभरामजी महाराज की छतरी पर शीश झुका कर प्रणाम किया गया संत निर्मल राम जी ने उदयपुर की पिछोला झील के पास स्थित रामद्वारा के इतिहास और चमत्कारों का उल्लेख किया और धार्मिक चर्चा हुई संतरामविश्वास के जन्मोत्सव पर “बाटीसुरन” का महाभोग लगा कर पंगतमहाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसे भक्तो और श्रद्धालुओं ने धार्मिक आस्था के साथ ग्रहण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।