जम्मू कश्मीर में खड़ी बस पर ग्रेनेट हमला, धमाके से 28 लोग जख्मी

5857
31305

जम्मू शहर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होने की खबर समाचार एजेंसी ANI ने दी है। धमाका एक बस के अंदर हुआ है। धमाके की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। जिस जगह ये धमाका हुआ है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस ने बताया है कि यह ग्रेनेड हमला है। हालांकि, यह अभी तक नहीं पता चल पाया है कि इस हमले के पीछे कौन है।

धमाके में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी जख्मी होने के साथ 28 लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एक चश्मदीद ने कहा, ‘‘जिस समय धमाका हुआ, मुझे लगा कोई टायर फट गया है। यह बहुत तेज धमाका था।’’

बताया जा रहा है हमला बस में हुआ था, जोकि बस स्टैंड पर खड़ी थी। जिसमें कुछ लोग बाहर थे तो कुछ बस के अंदर।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर घाटी के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। पुलवामा हमले के बाद भी कई ऐसे इनपुट आते रहे हैं जिसमें एक और हमले का शक था। यही कारण है कि पूरे राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद पुख्ता किए गए हैं।

अधिक जानकारी के लिए इंतजार करें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here