कृषि कानूनों के विरोध में किसान 26 मई को मनाएंगे काला दिवस

0
246

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़। केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 6 माह से दिल्ली चारों तरफ से घेर कर बैठे हैं इसी के चलते 470 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद भी हो चुके हैं परंतु फिर भी केंद्र की निकम्मी सरकार किसान हितेषी होने के झूठे दावे करते हुए जनता को भ्रमित कर रही है। किसान आंदोलन के 6 माह पूर्ण होने और केंद्र की नाकारा मोदी सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 मई को पूरे देश में जगह जगह केंद्र की मोदी सरकार के पुतले फूंके जाएंगे और घरों पर काले झंडे लगाकर कोविड-19  की गाइड लाइन की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी संबंध में हनुमानगढ़ जिले में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को कोहला टोल नाके पर संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता रामेश्वर वर्मा किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़, ने कहा कि दिल्ली को घेर कर बैठे लाखों किसानों को बैठे हुए आगामी 26 तारीख को पूरे 6 माह का समय हो जाएगा लेकिन केंद्र की निकम्मी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है वही केंद्र सरकार देश में कोरोनावायरस को लेकर भी पूर्णता विफल रही है उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी 26 मई को हनुमानगढ़ जिले में विभिन्न टोल नाको सहित अन्य जगहों पर किसानों के द्वारा कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए काले झंडे लगाकर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे वही बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता रघुवीर वर्मा,संदीप कंग,मन्ना सिहं पहलवान ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती और एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून नहीं बना देती तब तक हमारा ये आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। वही सभी किसान नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पूरी पालना सुनिश्चित की जाएगी।इस मौके पर रामकुमार नायक,वजीर सिंह मान,गुरमेल सिंह,रूलदू सिंह,करणवीर बराड,अशोक सियाग,लखवीर सिंह बराड़,संधू सिंह मान,प्रकाश मान,तलविंदर बराड़,सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।