भाजयुमों ने मनाया काला दिवस

228

संवाददाता भीलवाड़ा। भाजपा युवा मोर्चा मंडल फुलियाकला की बैठक मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन स्तर पर आगामी आने वाले कार्यकर्मो पर चर्चा की गई। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार युवा मोर्चा द्वारा काला दिवस मनाया गया।राज्य सरकार द्वारा आमजन के साथ नीतिगत न्याय नहीं किए जाने के विरोध में युवा मोर्चा ने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की।साथ ही राज्य सरकार द्वारा राज्य में पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इसको लेकर युवा मोर्चा ने किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया गया।
इस अवसर पर मोर्चा के महामंत्री रामजस गुर्जर व मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारी दिनेश मेघवंशी,दीपक सैन,हनुमान कुमावत,किशन धाकड़,प्रधान गुर्जर,गोविंद वैष्णव,हरिओम पारीक,महेंद्र रेगर,एवं सकडौकार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।