भाजपा का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

26

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस रविवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे टाउन के राजकीय अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरित कर की गई। इस दौरान मरीजों की कुशलक्षेम जानी गई और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के मंडल संयोजक मदन पूनिया ने बताया कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक ऐसी विचारधारा है, जो देश के हर नागरिक के मन में बसती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति और दृष्टिकोण ने देश में बड़े बदलाव लाए हैं, जिसकी वजह से आज भारत विश्व पटल पर गर्व से खड़ा है। पूनिया ने यह भी कहा कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि भाजपा की सामूहिक विचारधारा और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। भाजपा के युवा नेता अमित सहू ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने तुरंत प्रभाव से पीएमओ शंकर सोनी को निर्देशित किया कि मरीजों को आ रही परेशानियों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें जुगल किशोर गोड़, जिला संयोजक मुरली सोनी, भाजपा नेता अमित सहू, मंडल संयोजक मदन पूनिया, सह-संयोजक अशोक खिच्ची, प्रदीप ऐरी, सह-संयोजक विनोद वर्मा, रमेश पेंटर, रमेश डाबला, बलदेव सिंह, पवन मोर्चा, प्रशांत सिहाग, पृथ्वी राज गोदारा, लीलाधर सोनी, राजपाल सिंह, राजेश वर्मा, संदीप छाबड़ा, गुरचरण सिंह, करनी राजपूत, योगेश शर्मा, हैप्पी, राजवी शेखर खिच्ची, हितेश सैन, श्रवण कुमार, सुखपाल मोर्या, राजू धोबी और नरेश सिहाग शामिल रहे। स्थापना दिवस के इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने संकल्प लिया कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर देश को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूरी जिम्मेदारी निभाई और इसे यादगार बना दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।