भाजपा युवामोर्चा नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

0
581

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल शाहपुरा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का मंडल अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य बालू राम कुमावत, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आसाराम धाकड़ के नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया गया । मंडल अध्यक्ष बलराम कुमावत ने बताया किप्रत्येक कार्यकर्ता की क्षमता के अनुसार व योग्यता के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ग जाति समुदाय को दायित्व दिया है कार्य करने का अवसर दिया है अब वक्त आ रहा है सभी सभी पदाधिकारी मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाएं । भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आसाराम धाकड़ ने बताया कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की प्रत्येक दावेदारी को इमानदारी पूर्वक निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर कृष्ण गोपाल जी शर्मा महेंद्र कुमार जाट कमल रायका, कैलाश सुथार, जगन्नाथ बेरवा, प्रवीण हाडा, विनोद जाट, भागचंद कुमावत, ओमप्रकाश वैष्णव, नवीन पाराशर, शुभम मालू, सीता राम तेली, प्रेम शंकर शर्मा, शेखर नायक, सुरेश भाट, आसाराम मीणा, रामजस गुर्जर, शुभम शर्मा, गणेश सुथार प्रकाश तेली, किशन वैष्णव, अमित खारोल, रामदेव मुरली खाती बेरवा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।