प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता

0
314

बौखलाहट में देश विरोधी हरकतें कर रही कांग्रेस . प्रदीप ऐरी
कांग्रेस देशविरोधी तत्वों की हमदर्द . अशोक खिच्ची
हनुमानगढ़ ।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में रोके जाने के मामले पर राजनैतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा ने इस घटना को कांग्रेस की सोची समझी साजिश करार देते हुए पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की घटना से गुस्साए भाजपाए भाजयुमो और महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ टाऊन में हिसारिया मार्केट स्थित अग्रसेन चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब सरकार का विरोध प्रदर्शन कर सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। भाजपा के टाऊन नगरमण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के पीछे कांग्रेस का षड़यंत्र बताते हुए कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे। उनकी सुरक्षा में चूक हुई और प्रदर्शनकारियों के हाईवे रोकने पर पीएम करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस की हरकत के विरुद्ध युवाओं का आक्रोश बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विरुद्ध कांग्रेस षड्यंत्र रच रही। बौखलाहट में कांग्रेस सब मर्यादाए नैतिकताए गरिमा तोड़ रही हैए जिसे देश की जनता सहन नहीं करेगी। भाजयुमो के नगरमण्डल अध्यक्ष अशोक खिच्ची ने कांग्रेस को देश विरोधी तत्वों का हमदर्द करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पीएम की सुरक्षा को लेकर चूक और लापरवाही दिखाकर कांग्रेस के चरित्र और घटिया राजनीति का परिचय दिया है। सत्ता से दूर रहकर छटपटा रही कांग्रेस भाजपा से नफरत का बदला नेताओं का जीवन दांव पर लगाकर ले रही हैए जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा नगरमण्डल महामंत्री नितिन बंसल ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री किसी दल का नहीं देश का होता है। जो प्रधानमंत्री पंजाब के विकास के लिए कई सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे थेए उन्हीं के जीवन को खतरे में डालने का षड्यंत्र रचा गया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने नैतिकता और मर्यादाओं को तार.तार किया। संसदीय परंपराओं का भी अपमान किया। नैतिकता के आधार पर चन्नी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती  नगरमण्डल महामंत्री नितिन बंसलए लीलाधर सोनीए भगवानारामए जितेन्द्र मित्तलए श्रीकृष्ण वर्मा जीतूए राजेश प्रेमजानी कृष्ण ललवानी  पूर्व पार्षद विनोद वर्मा  श्रवण कोठारी सुनील खिच्ची  दीपक खिच्ची सुनील चौहान लक्की अरोड़ा जीतू कंदोई दीपक कश्यप जुगल स्वामी सुनील मंडल संजय श्रीवास हेमंत श्रीवास करणी राजपूत दीपक धरां सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।