भाजपाइयों ने सेवा सप्ताह में धरती देवरा वाटिका में किया सफाई का कार्य

0
333

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा के तत्वाधान मैं धरती देवरा प्रांगण मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम किया गया नगर मंत्री विट्ठल शर्मा ने बताया कि नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के नेतृत्व मैं धरती देवरा प्रांगण व रोड पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई साथ ही पशुओं के खेल की सफाई की नगर अध्यक्ष रघु सोनी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला उनके संघर्ष को सराहा बताया कि कैसे एक आम आदमी चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बना और देश दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया साथ ही कार्यकर्ताओं में जिला मंत्री तारा नगर महामंत्री राजेश पारीक राजू कहार युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजू जांगिड़ नगर मंत्री विट्ठल शर्मा सरला बाईसा सुरेश गुर्जर खुशीराम आचार्य लादूराम भील युवा नेता जितेंद्र सेन रामलाल युवराज सिंह नवीन मराठा बसंत वैष्णव संजय पोरवाल राधेश्याम धोबी पप्पू भील विक्रम भील विकास छाता कैलाश धाकड़ कमलेश धाकड़ गंगाराम सिंधी रामलाल माली पप्पू कहार योगेश पारीक मुकेश कुमार रमेश कहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।