शहीद बाबा दीप सिंह जी का नगर कीर्तन, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम

4

हनुमानगढ़। शहीद बाबा दीप सिंह जी का सालाना शहीदी समागम 2 मार्च, रविवार को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार, 28 फरवरी को हनुमानगढ़ में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। नगर कीर्तन की शुरुआत शहीद बाबा दीप सिंह जी के गुरु घर से हुई, जो विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ शहर के प्रमुख स्थानों तक पहुंचा। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन का फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया और विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाए गए।
हाउसिंग बोर्ड में समाजसेवी पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया के निवास पर नगर कीर्तन का विशेष स्वागत किया गया। यहां पांच प्यारों को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें दूध-शरबत का सेवा भाव से स्वागत किया गया। समस्त संगत के लिए केलों का प्रसाद और लंगर का प्रबंध किया गया, जिसमें माता, बहनें, युवा और बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नगर कीर्तन के दौरान रागी जत्थे द्वारा कीर्तन किया गया, जिसने समूची संगत को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्यों ने संगत को जलपान और प्रसाद वितरित किया।
इस सेवा कार्य में पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पूर्व पार्षद वीरकमल कौर दानेवालिया, हरमीत कौर, नारायण नायक, गणेश गलहोत्रा, दिलबर बराड़, हरजिंदर कौर, डॉ. प्रीति, महेंद्र रानी, प्रीत, हरचंद सिंह, बलजिंदर सिंह, हरविंदर सनी, मुंशी राम शर्मा, जगिंदर कौर, सुखपाल सैनी, राजेंद्र सिंह पिंटू, राम भाई, प्रदीप गर्ग, सुमन और रॉकी सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने सेवा दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।