हनुमानगढ़।भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी अमित चौधरी के लैटरपैड पर उत्तर पश्चिम रेलवे के एईएन रामावतार जांगिड़ को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रेलमार्ग पर बने पुराने और जर्जर हो चुके रेल क्वार्टरों को तुड़वाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ता मनप्रीत सैनी ने बताया कि ये रेल क्वार्टर शिवकुटिया मंदिर के नजदीक पूर्व में संचालित रेल फाटक के कार्मिकों के लिए बनाए गए थे, लेकिन वर्तमान में इनका उपयोग नहीं हो रहा है। जर्जर हालत में पहुंच चुके ये क्वार्टर अब नशे के आदि लोगों का अड्डा बन गए हैं, जहां आस-पास के इलाकों से नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग एकत्रित होते हैं। सैनी ने कहा कि इन क्वार्टरों के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है और किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यदि इन क्वार्टरों को समय रहते नहीं हटाया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।