संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल फुलिया कला ने मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा के नेतृत्व में फुलिया कला विद्यालय भवन की मांग कर रहे छात्रों द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने उपखंड अधिकारी राजकेस मीणा को ज्ञापन सौंपा ।
मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है जिन पुलिसकर्मियों ने विद्यालय के छात्रों पर मारपीट की उनको तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जावे, फुलिया कला विद्यालय मैं भवन बनाने की स्वीकृति तत्काल प्रभाव से जारी हो, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो, और ग्राम वासियों में छात्रों पर किसी भी प्रकार से कोई मुकदमा दर्ज ना हो सहित मांगों को लेकर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में धनोप मैं जाकर भाजपा नेताओं ने उपखंड अधिकारी राजकेस मीणा को ज्ञापन सौंपकर सात दिवस में मांगों का निस्तारण करने की मांग रखी।
अगर निर्णय नही हुआ तो भारतीय जनता पार्टी फुलिया कला मंडल उग्र आंदोलन करेगा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति अंजलि रामराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, एससी मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, सरपंच रिंकू देवी वैष्णव, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अरविंद सेन, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश जाट, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल नायक,बंसी लाल कुमावत,लाला राम गुर्जर, रामजस गुर्जर, विकास शर्मा, जगदीश प्रजापत, अभिषेक कलाल,पप्पू पंचोली, दीपक सेन हरि मानक रायका सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।