बेरोज़गार स्वास्थ्य कर्मियों की आशा बने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया

0
196

संवाददाता भीलवाड़ा। जयपुर में केंद्र सरकार की बहु उद्देशीय परियोजना आयुष NPCDCS परियोजना प्रदेश के व देश मे सर्व प्रथम भीलवाड़ा जिले मे 2015 में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेद व योग के माध्यम से शुरू किया गया था। जिसे केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल 2021 को 161 स्वास्थ्य कर्मियों की सेवायें समाप्त कर दी गई जिस के चलते 161 स्वास्थ्य कर्मियों आज बेरोजगार हो कर कोरोना जेसी महामारी में परिवार के लालन पालन के लिये अपनी नौकरि के लिये पिछ्ले 32 दिनों से सरकारी अधिकारियों व नेता नागरि चाकर लगा रहे है ये सभी वही स्वास्थ्य कर्मियों है जिन्होंने भीलवाड़ा कोरोना मॉडल 2020 में अपनी उत्कर्ष सेवा दे कर भीलवाड़ा कोरोना मॉडल 2020 को पूरे विश्व में आदर्श मॉडल योगदान दिया है वही कोरोना वारियर्स आज अपनी नोकरी के लिये भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपनी सेवा प्राप्त करने हेतु भीषण गर्मी में डटे हुए हैं इस आशा के साथ में यह सरकार उनके साथ में न्याय करेंगे आयुष यूनियन अध्यक्ष डॉक्टर शुभांगी शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश जी पूनिया ने यूनियन के सभी सदस्यों के लिए आश्वासन दिया है कि वह केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात करके और जल्द से जल्द आपको अपने आप की सेवाएं देने का मैं प्रयास करूंगा जब तक यह प्रयास पूर्ण नहीं हो जाता तब तक सभी स्वास्थ्य कर्मी प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर इसी आशा के साथ डटे रहेंगे कि उन्हें जल्द से जल्द उनकी सेवाओं पर लिया जाए सरकार जिस तरीके से अपनी नीतियों के चलते संविदा कर्मी स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा समाप्त कर उनको बेरोजगार कर दिया है तो हम सेवा देना नहीं छोड़ेंगे जो हमारा परम धर्म है लेकिन जब तक हमें पुनः सेवा में नहीं ले लिया जाता हम अनिश्चितकालीन धरना करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल वह राष्ट्रपति को स्वेच्छा मृत्यु का पत्र भी लिखेंगे सामूहिक स्वेच्छा मृत्यु करेंगे कब तक हम अपने अधिकारों का हनन करवाते रहेंगे कब तक सरकार मानव अधिकार का दिलासा देकर हमारे अधिकारों का हनन करते रहेगी हम भी एक मानव हैं हमारे अंदर भी जीव है आयुष यूनियन के उपाध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जो कर्मचारी भीलवाड़ा में कार्यरत है वह प्रदेश के विभिन्न जिलों से करुणा वैश्विक महामारी के समय आज यहां पर एकत्रित हुए हैं और इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से एक उम्मीद जो आज भी जीवित है कि हमें सरकार को ने हमारी मांगों को मांगते हुए 161 स्वास्थ्य कर्मियों को पुणे सेवा में लेगी इस धरना प्रदर्शन में डॉक्टर मांगीलाल विश्नोई ,डॉ लक्ष्मण सिंह भाटी ,डॉ उपेंद्र ,डॉ देवी लाल विश्नोई, गोपाल लाल ,सुमित सेन ,नवीन सेन, मनीष शेखावत प्रियंका सिंह ,डॉ रजनी डाबी सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।