हनुमानगढ़। सारस्वत समाज द्वारा हनुमानगढ़ पहुचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी का माला एवं साफा पहनाकर तथा स्मृति-चिंह प्रदान कर सम्मान किया गया। समाज भवन के अध्यक्ष कालुराम शर्मा ने बताया कि हमारे समाज का सौभाग्य है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने समाज के व्यक्ति को राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद पर विराजमान किया है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सारस्वत भवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा शानदार भवन जयपुर में भी नहीं है। उन्होने कहा कि ऐसा शानदार भवन बनाने के पीछे किसी एक व्यक्ति नही बल्कि पूरे समाज का सहयोग जरूरी है। उन्होने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। सारस्वत भवन के पदाधिकारियों ने भवन का स्मृति चिन्ह देकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालूराम ओझा, गिरधारी लाल सारस्वत, भागीरथ तावनीया, एलडी तावनिया , देवीलाल ओझाईया,दामोदर लाल सारस्वत,ओम प्रकाश मोट, बद्री प्रसाद कायल, बलदेव सारस्वत, भवर लाल ठाकरानी, शयाम लाल तावनिया, मालचंद सारस्वत, शयोप्रकाश ओझाईया,भीखाराम जोजासर, शंकर लाल तावनियां, कृष्ण लाल कायल, समाज के कई अन्य लोग उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।