चुनावी वादों को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

0
133

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा कस्बे में कांग्रेस सरकार के चुनावी वादों पर खरा नहीं उतरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया नगर महामंत्री मोहन लाल रेगर ने बताया ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मांग पत्र में बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी वर्ष 2018 में जो वादे किए गए उन वादों पर अभी तक अमल नहीं किया गया है प्रदेश की जनता हर प्रकार से मजबूर और एवं ठगा हुआ महसूस कर रही है प्रदेश के प्रत्येक शहर गांव कस्बा ढाणी में स्वच्छ पेयजल फ्लोराइड सहित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अभी तक नहीं कर पाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।