डॉ. अंबेडकर की जयंती पर भाजपा द्वारा सम्मान सभा का आयोजन

23

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने गुरुवार को जिला कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक भव्य सम्मान सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ थे। कार्यक्रम का आरंभ शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा स्थापित किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभा के दौरान डॉ. अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया, ताकि उनके आदर्शों को जीवन में उतारकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। यह घटना ने सभी को गहरे शोक में डुबो दिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
सभा के दौरान मुख्य वक्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसे जल्द ही उजागर किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कश्मीर में जो पर्यटक फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है। राठौड़ ने इस हमले को कश्मीर में शांति और पर्यटन के माहौल को नष्ट करने की एक साजिश बताया। उन्होंने भाजपा की तरफ से इस तरह की हिंसा की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ पार्टी की कड़ी स्थिति को दोहराया। राठौड़ ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने वर्षों तक यह दुष्प्रचार किया कि भाजपा आरक्षण और संविधान विरोधी है, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में संविधान के साथ बार-बार खिलवाड़ किया गया और अंबेडकर के विचारों का अनादर किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।