BJP विधायक कुलदीप सेंगर की बढ़ी मुसीबत, पीड़िता के पिता की मौत पेट की आंत फटने से हुई

960

उत्तर प्रदेश: भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली उन्नाव की लड़की के पिता की मौत बड़ी आंत फटने से हुई। यह खुलासा मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मृतक के शरीर पर 14 जगह गंभीर चोट के निशान है।

बता दें आज सुबह मारपीट के मामले में विधायक के भाई अतुल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विधायक के भाई पर लड़की के पिता पर झूठा केस करने का भी आरोप है। बता दें कि सोमवार को जेल से हॉस्पिटल लाए गए महिला के पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

यूपी के सीएम योगी ने मीडिया को बताया कि उचित जांच के आदेश दे दिए गए है, किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। फिर पार्टी से जुड़ा हुआ कोई सदस्य या नेता ही क्यों ना हो।

क्या है मामला-
पीड़िता ने उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई पर रेप का आरोप लगाया था। उसने कहा कि पुलिस ने रेप मामले में शिकायती आवेदन तो ले लिया, लेकिन विधायक के दबाव में एक साल से एफआईआर दर्ज नहीं की।
atul

विधायक ने कई बार शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला। उनकी बात नहीं मानने पर 3 अप्रैल को अतुल सिंह ने उसके पिता को पीटा और उलटा पीड़ित पर ही केस दर्ज करा दिया था। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया, बाद में जेल में उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
kuldeep

मामले में आरोपी विधायक ने क्या कहा-
सीएम से मुलाकात को लेकर विधायक कुलदीप सेंगर ने कहा, ”मुझे बुलाया नहीं गया है, बल्कि मैं खुद उनसे मिलने आया हूं। मुझे जांच से कोई परेशानी नहीं है। जो लोग आरोप लगा रहे हैं वो निम्न स्तर के हैं और यह अपराधियों की साजिश है।”

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें