लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज राज्य की विधानसभा में पहला भाषण हुआ। मौका था नए स्पीकर के चुनाव का। खास बात ये है कि योगी का ये भाषण खुद उनके ही पार्टी के विधायकों को उबाऊ लगा। शायद यही वजह रही कि सीएम के भाषण के दौरान पार्टी के कई विधायक गहरी नींद में सोते नजर आए।
ऐसा हम नहीं बल्कि इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर द्वारा ली गई तस्वीरें कह रही है। हालांकि ये तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर योगी सरकार की चुटकियां लेते हुए खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें योगी के पास की सीटों पर बैठे कैबिनेट मंत्री तो ध्यान से उनकी बात सुनते नजर आए, मगर सदन में बैठे अन्य भाजपा विधायक शायद अब तक चुनावी थकान से नहीं उबर सके हैं।
इस दौरान आदित्यनाथ ने अपने भाषण में संसदीय परंपराओं के सम्मान के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया और पक्ष व विपक्ष को आपसी मतभेद भूलकर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में काम करने का आह्वान किया। अपने पहले भाषण में योगी ने करीब 15 मिनट तक बोला। उन्होंने यूपी को नंबर 1 राज्य बनाने की दिशा में प्रयास करने के लिए विधायकों से कहा। योगी ने कहा, ”लोकतंत्र में किसी को भी भेदभाव महसूस नहीं होना चाहिए।
उम्मीदों पर खरा उतरना है। हम सभी का लक्ष्य एक ही होना चाहिए। जनता की समस्या के समाधान में विपक्ष भी सहयोग करे। यूपी को नंबर एक राज्य बनाना है। उन्होंने विधानसभा से एक बार फिर सबके साथ और सबके विकास पर जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को भेदभाव नहीं महसूस होना चाहिए।
हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने राज्य की 403 सीटों में से 325 पर कब्जा किया है। माननीय विधायक सो रहे हैं या नहीं, ये तो हम स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते, मगर तस्वीरें देखकर आप खुद तय कीजिए। ये दिखना भी दिलचस्प होगा कि योगी का अगला निशाना ये विधायक बनते है या इन्हें छोड़ दिया जाएगा।
इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- Watch: शानदार ग्राफिक्स और स्टंट के साथ लॉन्च हुआ स्पाइडर मैन: होमकमिंग का ट्रेलर
- कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर की जगह ले सकती है ये लेडी कॉमेडियन
- Jio को भी मात देगी DataWind, महज 17 रूपये में देगी इंटरनेट
- Video: 25 साल के युवक को समूचा निगल गया अजगर
- 1 अप्रैल से ये 10 चीजें होंगीं महंगी, जानें किन चीजों पर मिलेगी राहत
- 7000 के बीच मिल रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, आप भी लेना चाहेंगे
- दुनिया का सबसे ऊंचा डस्टबिन बना माउंट एवरेस्ट
- Watch: नूर का गाना ‘मूव यॉर लक्क’ रिलीज, बादशाह का रैप थिरकने को कर देगा मजबूर
- GST कानून को ऐसे समझिए: जानिए देश के टैक्स सिस्टम में क्या होंगे 10 बड़े बदलाव
- 10 रोमांटिक फिल्में, जो हर कपल को आज के वक्त में देखनी बहुत जरूरी है
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)