तस्वीरें: यूपी विधानसभा में योगी बोलते रहे और BJP विधायक नींद निकालते

0
669

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज राज्य की विधानसभा में पहला भाषण हुआ। मौका था नए स्पीकर के चुनाव का। खास बात ये है कि योगी का ये भाषण खुद उनके ही पार्टी के विधायकों को उबाऊ लगा। शायद यही वजह रही कि सीएम के भाषण के दौरान पार्टी के कई विधायक गहरी नींद में सोते नजर आए।

ऐसा हम नहीं बल्कि इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर द्वारा ली गई तस्वीरें कह रही है। हालांकि ये तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर योगी सरकार की चुटकियां लेते हुए खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें योगी के पास की सीटों पर बैठे कैबिनेट मंत्री तो ध्‍यान से उनकी बात सुनते नजर आए, मगर सदन में बैठे अन्‍य भाजपा विधायक शायद अब तक चुनावी थकान से नहीं उबर सके हैं।

इस दौरान आदित्यनाथ ने अपने भाषण में संसदीय परंपराओं के सम्मान के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया और पक्ष व विपक्ष को आपसी मतभेद भूलकर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में काम करने का आह्वान किया। अपने पहले भाषण में योगी ने करीब 15 मिनट तक बोला। उन्‍होंने यूपी को नंबर 1 राज्‍य बनाने की दिशा में प्रयास करने के लिए विधायकों से कहा। योगी ने कहा, ”लोकतंत्र में किसी को भी भेदभाव महसूस नहीं होना चाहिए।

उम्मीदों पर खरा उतरना है। हम सभी का लक्ष्य एक ही होना चाहिए। जनता की समस्या के समाधान में विपक्ष भी सहयोग करे। यूपी को नंबर एक राज्य बनाना है। उन्होंने विधानसभा से एक बार फिर सबके साथ और सबके विकास पर जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को भेदभाव नहीं महसूस होना चाहिए।

प्रदेश की जनता ने हमें मौका दिया है और इसका लाभ उठाना चाहिए।  हृदयनारायण दीक्षित को सर्वसम्मति से यूपी विधानसभा का  स्पीकर चुना गया है। योगी ने कहा, मैं उनकी लेखनी से प्रभावित हूं यह  प्रेरणादायक हैं। आपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और आपका पत्रकारिता में योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
BJP-MLA8
BJP-MLA4

हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने राज्‍य की 403 सीटों में से 325 पर कब्‍जा किया है। माननीय विधायक सो रहे हैं या नहीं, ये तो हम स्‍पष्‍ट रूप से नहीं कह सकते, मगर तस्‍वीरें देखकर आप खुद तय कीजिए। ये दिखना भी दिलचस्प होगा कि योगी का अगला निशाना ये विधायक बनते है या इन्हें छोड़ दिया जाएगा।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)