Home भारत भाजपा महिला मोर्चा ने रीट पेपर लीक मामले में सौंपा ज्ञापन

भाजपा महिला मोर्चा ने रीट पेपर लीक मामले में सौंपा ज्ञापन

0
145

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक व अन्य अनियमितिताओं की सीबीआई जांच करवाने सहित जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए बल प्रयोग के विरोध में जिलाध्यक्ष सरोज नायक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 26 लाख अभियार्थियों के साथ खिलवाड़ किया है। उक्त परीक्षा दिनांक 26.09.2021 को दो पारियों में आयोजित की गई थी। परन्तु आश्चर्य जनक रूप से परीक्षा प्रश्न पत्र की प्रति कई अभियार्थियों को अनियमितिताओं के दौरान राज्य सरकार के मंत्री व अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया और पेपरों को पांच-पांच करोड़ में बेचा गया। राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 10.2.2022 को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां व अन्य कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ जिसकी घोर निंदा करते हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरोज नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, मण्डल अध्यक्ष बेबी जैन, राधा नायक, परमेश्वरी नायक, प्रियंका नायक, कविता नायक सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।