प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अबोहर रैली में हनुमानगढ़ से शामिल हुए भाजपा नेता

0
261

हनुमानगढ़। पड़ोसी राज्य पंजाब के अबोहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘फतेह रैली पंजाब’ में हनुमानगढ़ से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई, जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ व नगर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हनुमानगढ़ से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबोहर रैली में भाग लिया। नोहर पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, रावतसर विधायक धर्मेंद्र मोची, पूर्व पार्षद राजेश पंवार, नगर मंडल महामंत्री नितिन बंसल, राजेंद्र डोडा गुंटर, सरपंच जगतार बराड़, पूर्व सरपंच बालें खाँ, रामकुमार कड़वा, दलबीर सींवर, संतोष सींवर, बलदेव चोयल, ओमप्रकाश खीचड़, मदन सहारण, मुकेश खीचड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजार सहित आसपास के गांवों में भाजपा के पक्ष में प्रचार कर समर्थन जुटाया। गौरतलब है कि विगत एक पखवाड़े से हनुमानगढ़ से भाजपा कार्यकर्ता निरंतर पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अबोहर रैली में करीबन 50 हजार लोगों ने भाग लेकर पीेएम मोदी के विचार सुने। चुनाव रैली में उमड़ी अपार भीड़ से पंजाब में भाजपा के पक्ष में माहौल दिखाई दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।