सेक्स रैकेट चलाने वाले BJP नेता के फॉर्महाउस से जो मिला, वो आपके नहीं दुनिया के होश उड़ा देगा

मेघालय पुलिस ने तुरा में मारक के फार्महाउस पर छापेमारी की थी। इस दौरान छह नाबालिगों को छुड़ाया गया था। इनमें 4 लड़के और 2 लड़कियां शामिल थीं। वहीं पुलिस ने 73 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।

0
392

नई दिल्ली: हाल ही में सेक्स रैकेट के आरोपों में घिरे बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक को 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया था। अब उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। आरोप है कि इसी फॉर्म हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मेघालय पुलिस ने ये भी कहा है कि विस्फोटक के अलावा मारक के फॉर्म हाउस से धनुष बाण जैसे पारंपरिक हथियार भी मिले हैं।

वेस्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने पीटीआई को बताया कि, “फार्महाउस से कुल 35 जिलेटिन की छड़ें, 100 डेटोनेटर, चार क्रॉसबो और 15 तीर जब्त किए गए हैं।” बता दें, मेघालय पुलिस ने तुरा में मारक के फार्महाउस पर छापेमारी की थी। इस दौरान छह नाबालिगों को छुड़ाया गया था।

इनमें 4 लड़के और 2 लड़कियां शामिल थीं। वहीं पुलिस ने 73 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 36 वाहन, 414 शराब की बोतलें, 49 मोबाइल फोन, धारदार हथियार और अन्य सामान जब्त किया था।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने फिर अपनी अतरंगी ड्रेस से मचाई सनसनी, फैंस बोले- हॉटनेस उफ्फ

कौन है बर्नार्ड एन मराक-
मारक कभी सशस्त्र विद्रोही समूह ANVC (B) के अध्यक्ष थे, जो अचिक नेशनल वालंटियर काउंसिल का एक अलग गुट था। हालांकि, अब ANVC (B) भंग हो चुका है। मारक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और तुरा आदिवासी परिषद का चुनाव जीता। मारक के खिलाफ साल 2000 से अब तक राज्य भर में 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं