सियाचीन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई है। रविवार को सेना की लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने यह जानकारी दी। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंक के कर्मियों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हालांकि अग्निवीर की मौत ने एक राजनैतिक तूल पकड़ लिया है।
दरअसल, सियाचिन में ड्यूटी के दौरान महाराष्ट्र के अग्निवीर की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की शहादत के बाद उसके परिजनों को पेंशन या अन्य लाभ नहीं दिया जाता है।
ये भी पढ़े : Paytm ने आधा किया अपना घाटा, 52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर
अग्निवीर की मौत पर राहुल गांधी का आरोप
सोशल साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में राहुल ने लिखा, “सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है।”
सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।
एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं।
अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है! pic.twitter.com/8LcQpZR9f2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2023
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अग्निवीर की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को ‘बिल्कुल बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना’ बताया है। उन्होंने कहा, ”अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण ने सेवा के दौरान अपने प्राण गंवाए हैं और इसलिए वह ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक के रूप में परिलाभ पाने के हकदार हैं।”
ये भी पढ़े : आज भीषण चक्रवात में बदल सकता है साइक्लोन ‘तेज’, जानिए किस शहर में दिखेगा इसका असर
अमित मालवीय ने सोशल साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा,” इसके तहत, लक्ष्मण के परिजनों को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि (30 प्रतिशत), सरकार द्वारा समान योगदान के साथ, और उस पर ब्याज की रकम भी मिलेगी।”
Absolute trash and irresponsible tweet.
Agniveer Gawate Akshay Laxman has laid down his life in course of service and therefore is entitled to emoluments as a Battle Casualty.
Accordingly, Laxman’s Next of Kin will receive the ₹48 lakh non contributory insurance, ex-gratia of… https://t.co/3PgsKD1F0T
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 22, 2023
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया कि अग्निवीर की मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक परिजनों को उसके शेष सेवाकाल के लिए उसका वेतन मिलेगा, जो 13 लाख रुपये से अधिक होगा। सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से आठ लाख रुपये भी मिलेंगे।
अमित मालवीय ने राहुल को दी नसीहत
इसके आगे उन्होंने अपने पोस्ट में अमित मालवीय ने राहुल को फेक न्यूज न फैलाने की नसीहत दी। अमित मालवीय ने लिखा, ”इसलिए फर्जी खबरें न फैलाएं। आप प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं। कोशिश करें और वैसा ही व्यवहार करें।”
ये भी पढ़े : जानिए क्या है? इस्राइल की नुखबा यूनिट, हमास आतंकियों का करेगी सफाया
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।