भाजपा देश के सरकारी संसाधनों को पूजीपतियों के हाथों में बेचने में जुटी – शेरसिंह शाक्य

229
हनुमानगढ़। शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र लाल चौक पर सीटू जिला कमेटी की बैठक सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह की अध्यक्षता में हुइ। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे देश के सरकारी संसाधनों को पूंजी पतियों के हाथों में बेचने को लगी हुई है देश की तमाम राष्ट्रीय संपदा को ओने पोने दामों में घाटे का सोदा बता कर बेच रही है अभी हाल ही मे वित्त मंत्री सीतारमण ने ( छडच्) नेशनल मेनोटाइजेशन पाइप लाइन की घोषणा की है जिसमें बंदरगाह, बिजली की लाइने,हवाई अड्डे, खदानें, रेलवे स्टेशन, गेस, एचपीसीएल व एल ओ सी एल की पाइपलाइने,एम टीएल,एनटीएल  जेसे उपक्रम ठेके पर दे रही है इसी क्रम में पूरे देश की पीडीएस प्रणाली खाद्य सुरक्षा को भी खतरे में डाला जा रहा है इसी के चलते सेंट्रल वेयरहाउस के गोदाम जिनमें सरकार किसानों की जींस को सरकारी खरीद कर रखती है और यही जींस सस्ते दामों पर गरीब जनता को मुहैया कराया जाता है इन गोदामों को रिलायंस कंपनी के हाथों में दिया जा रहा है जिससे पुरे देश मे करोड़ों लोग खाद्य सुरक्षा से बाहर हो जायेंगे इसको लेकर हनुमानगढ़ के सेकंड फेस मैं सेंट्रल वेयर हाउस के गोदाम के सामने संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा पिछली 20 अक्टूबर 2021 से लगातार अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाल कर बैठे हैं इसी को लेकर 6-12 -2021 को भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू की प्रदेश कमेटी के राज्य व्यापी आह्वान पर राजस्थान  में मजदूर किसान व्यापक स्तर पर 15- 12 -2021 को पूरे राज्य में जिलाधिष कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इसी को लेकर आज हनुमानगढ़ सीटू जिला कमेटी की बैठक में अलग-अलग तहसीलों में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई और 15 तारीख तक ट्रेंड यूनियन के तमाम कार्यकर्ता शहरों में गांव गांव में प्रचार अभियान चलाकर हजारों की संख्या में जिलाधीश कार्यालय हनुमानगढ़ पर 15-12-2021 को  विशाल जनसभा करेंगे इस जनसभा को संबोधित करेंगे सीटू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा आज की बैठक में सीटू के जिला संरक्षक कामरेड मलकीत सिंह कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड जसविंदर सिंह सहोता टीब्बी,कामरेड मेजर सिंह कामरेड मुंशा सिंह,रामचंद्र संगरिया कामरेड राजकुमार गोलूवाला कामरेड बसंत सिंह कामरेड अमित कुमार, कामरेड शिवकुमार अनाज मंडी के जिला अध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली,कामरेड प्रमोद साहनी, कॉमरेड महेंद्र सिंह पीलीबंगा कामरेड शत्रोहन आदि साथी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।