पंचायतीराज चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस को आरएलपी से कड़ी टक्कर मिलेगीः महेन्द्र कड़वा

585

राष्ट्रीय लोकतात्रिक पार्टी द्वारा स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
हनुमानगढ़।
 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जाट भवन हनुमानगढ़ जंक्शन में किया गया। रक्तदान शिविर में जिले भर से कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया। शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ता महेन्द्र कड़वा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पार्टी निरन्तर समाजसेवा के कार्यो में अग्रसर है। उन्होने बताया कि आगामी जिला परिषद व पंचायत के चुनावों में सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी। महेन्द्र कड़वा ने दावा किया कि पंचायतीराज चुनाव में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और कई जगह उनके प्रधान तथा जिला प्रमुख बनेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा खासा प्रभाव है, इनमें भी पश्चिम राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पार्टी ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है, लिहाजा पंचायतीराज चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस को आरएलपी से कड़ी टक्कर मिलेगी। उन्होने बताया कि आज के रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को खत्म किया जा सके। युवाओं को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ता कपिल सहारण ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश भादू ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं होता। यह कोई उत्पादक वस्तु नहीं है। इसकी पूर्ति केवल रक्तदान से ही की जा सकती है। लोगों की ओर से दान किए गए रक्त से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए सभी युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया व गरीब व जरूरतमंदों में मिठाईयां बांटी गई। इस मौके पर रमेश भादू, कपिल सहारण, महेन्द्र कड़वा, रविन्द्र चैधरी, संदीप दूधववाल, राहुल जाखड़, प्रभु पचार, विजय बेनीवाल, अनिल राहड़, नवदीप कड़वासरा, विनोद सिहाग, केवल काकड़, राहुल जाखड, सन्दीप धुन्धववाल, सुरेन्द्र खद्दा, रायसाहब चाहर, कपिल सहारण, रविन्दर कूकणा, रमेश भादु, सँजय जाखड़, विनोद स्याग, अनिल राहड़, रामनिवास गोदारा, जयसिंह बेनिवाल, राकेश धांगड़, रवि कड़वा, मनीष धुन्धववाल, सँजय झोरड़, समरजीत सिंह, रायसिंह मोटसरा सहित जिले भर से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।