श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान का स्वागत किया

0
197

हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान हनुमानगढ़ में जनसंपर्क एवं स्वागत कार्यक्रम में पधारने पर डॉ वी एस तिवाड़ी बठिंडा सर्जिकल हॉस्पिटल की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान का लाल चुनरी उढाकर एवं बुक्का  देकर हनुमानगढ़ टाउन में सम्मान किया गया  कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, भाजपा नेता अमित साहू, सुशील जोशी, भाजपा जिला महामंत्री विकास गुप्ता ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, राधा कृष्ण सिंगला, राजेश दादरी, हेमराज गर्ग, विजय रोंता, विजय गोयल ,डॉक्टर देवेंद्र छाबड़ा,डॉ पारस जैन, डॉक्टर राजीव मुंजाल और डॉक्टर नरेश संकलेचा, सुखबीर सिंह शाहपीनी, लाल खान आदि सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह एवं मातृ शक्ति का प्रियंका बेलान ने अभिवादन किया और कहा की आजादी के बाद प्रथम बाहर किसी महिला शक्ति को केंद्र नेतृत्व ने प्रथम बार प्रत्याशी बनाया है.

इसलिए मैं मातृ  शक्ति से निवेदन करती हूं की आप स्वयं को प्रियंका समझकर घर-घर जाकर मेरे लिए वोट का आग्रह करें ताकि मैं विजयी होकर अपने क्षेत्र का विकास कर सकूं और मैं महिला शक्ति को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकूं उन्होंने डॉक्टर वीएस तिवाडी का इस भव्य आयोजन के लिए भी आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉक्टर वीएस तिवारी ने कहा की हमें मोदी जी के 400 पार के नारे को साकार करना है एवं बहन प्रियंका बेलान को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाकर देश की सबसे बड़ी संसद में सांसद के रूप में विराजमान करना है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।