जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन पैनल हेतु भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठके आयोजित की।

0
328

संवाददाता भीलवाड़ा। आगामी पंचायती राज चुनावो के चलते भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिष नगरी कारोई कलां में व काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाडरमाला में अपनी अपनी बैठके आयोजित की जिसमें जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन पैनल हेतु दोनो पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बैठक में विस्तार से चर्चाऐं कर उम्मीदवारों के नाम मांगे ।
ज्योतिष नगरी कारोई के पण्डित गोपाल उपाध्याय ने बताया कि यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश काबरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुख्यअतिथि रूप लाल जाट व विधानसभा चुनाव प्रभारी नन्दलाल गुर्जर, हमीरगढ़ मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह, कारोई मंडल अध्यक्ष शंभुलाल गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष बालकृष्ण गुर्जर के साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुर्व जिला परिषद सदस्य चावण्डसिंह, भोपाल सिंह, मेघसिंह, जिला मंत्री शंकर लाल जाट एवं सुरेश चन्द्र शर्मा, रामकृष्ण तिवाड़ी व पण्डित गोपाल उपाध्याय, नारायण लाल माली देवलाल गुर्जर सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता मौजुद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।