पेट से निकला स्टील का गिलास, डॉक्टर्स हैरान, देखें तस्वीरें

0
500

भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है। यहां एक 55 वर्षीय मरीज के पेट से स्टील का गिलास निकलने से परिजन सहित डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। सतना के सार्थक अस्पताल में चेकअप के दौरान एक मरीज ने पेट दर्द और डायरिया की शिकायत की। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें एक्स-रे की सलाह दी। एक्स-रे रिपोर्ट में सामने आया कि मरीज के पेट में स्टील का गिलास पड़ा है।

पेट में दर्द हुआ तो पता चला
अस्पताल के डॉ. सार्थक अग्रवाल ने बताया कि मरीज को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर एक्स-रे कराने पर सामने आया कि पेट में गिलास है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि गिलास पेट में पहुंचा कैसे? दरअसल डॉक्टरों ने इसके पीछे वजह भी पूछी जिस पर मरीज कुछ साफ जवाब नहीं दे पाया। डॉक्टरों ने किसी तरह ऑपरेशन कर मरीज के पेट से गिलास निकाला जिसके बाद अब मरीज को स्वस्थ बताया जा रहा है। 

Doctors remove steel cup

पहले भी आए ऐसे अजीबोगरीब केस-

केस-1. पिछले दिनों मध्य प्रदेश के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने 32 साल के युवक के पेट से 263 सिक्के, एक किलो लोहे की कीलें, शेविंग ब्लेड और लोहे के दूसरे टुकड़े निकला ले। ये मामला काफी 263 सिक्के निकलने के कारण अखबारों की सुर्खियों में बना रहा। युवक के घर वालों के मुताबिक, वो मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। उसे बचपन से ही लोहा निगलने की लत थी।

केस-2. इंदौर की जेल में मरीज एक कैदी ने एमवाय अस्पताल में पेट का ऑपरेशन किया गया था। तब उसके पेट से 16 तरह के औजार निकले थे। इसमें पाना, स्क्रू, पिन सहित कई तरह के औजार शामिल थे।

Doctors remove steel cup
ऐसे केस दिखने में अजीब लगते हैं लेकिन एक डॉक्टर के लिए ऐसे उपचारों अपने हाथों में लेना काफी मुश्किल होता। अभी तक हमने डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ हुई लापरवाही को देखा है लेकिन किसी के पेट से गिलास निकलना वाकिय हैरानी में डालने वाला है। ऐसे में मामला साफ नहीं हुआ है कि आखिर मरीज के पेट में गिलास आया कहां से।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)