कड़ाके की ठंड

233

संवाददाता भीलवाड़ा। गागंलास कस्बे सहित उदलपुरा करियाला खारडा मोती बोर खेड़ा आदि कई गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही पारे में गिरावट दर्ज होने से खुले मैदानों तथा फसलों खेतों की मेड़ों पर बर्फ की सफेद परत जम गई  लगातार पारे गिरने से कड़ाके दार ठंड ने लोगों की धुजणी छुडाई ग्रामीण अलावे का सहारा ले रहे किसान रतन लाल शर्मा ने बताया कि कड़ाकेदार सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा सुबह खेतों में बर्फ की परत जम गई ग्रामीण 9:00 बजे तक अलावे का सहारा लेते नजर आए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।