Home भारत खेजड़ी के पेड़ों की कटाई पर बिश्नोई समाज का विरोध, जिला कलेक्टर...

खेजड़ी के पेड़ों की कटाई पर बिश्नोई समाज का विरोध, जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

0
25
हनुमानगढ़। पर्यावरण संरक्षण और खेजड़ी के प्रति अपनी अनूठी निष्ठा के लिए प्रसिद्ध बिश्नोई समाज ने खेजड़ी वृक्षों की कटाई पर गंभीर आपत्ति जताई है। ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा में राज्य वृक्ष खेजड़ी के तीन पुराने पेड़ों की बेरहमी से कटाई के विरोध में बिश्नोई समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज ने आरोप लगाया है कि पंचायत के सरपंच काना राम ने जानबूझकर अन्य पेड़ों की कटाई की स्वीकृति की आड़ में खेजड़ी के वृक्ष काटे हैं। खेजड़ी वृक्ष न केवल राजस्थान का राज्य वृक्ष है, बल्कि बिश्नोई समाज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक भी है। इस मामले ने समाज की भावनाओं को आहत किया है, क्योंकि खेजड़ी के संरक्षण के लिए बिश्नोई समाज के पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
ज्ञापन में एडवोकेट रामकुमार बिश्नोई ने बताया कि खेजड़ी वृक्ष को काटना कानूनी अपराध है और इसके लिए जिला प्रशासन की स्वीकृति अनिवार्य है। इसके बावजूद सरपंच ने इस कानून की अवहेलना करते हुए खेजड़ी वृक्षों को कटवा दिया। बिश्नोई समाज ने इसे समाज विशेष को आहत करने का प्रयास बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि दोषी सरपंच ताना राम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, समाज ने यह भी मांग की है कि सरपंच को 30 नए खेजड़ी के पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आदेश दिया जाए।
ज्ञापन में बिश्नोई समाज ने खेजड़ी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह वृक्ष पर्यावरण संतुलन के लिए अनिवार्य है और इसे संरक्षित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगा और दोषियों को दंडित करेगा। बिश्नोई समाज ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर रामकुमार बिश्नोई एडवोकेट, विनित बिश्नोई जूडो कोच, अरविन्द कुमार बिश्नोई, रामनारायण बिश्नोई, विमल किर्ति विश्नोई, अनिल बिश्नोई, औमप्रकाश बिश्नोई, अजय बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, संजय कुमार बिश्नोई, मोहन लाल यादव एडवोकेट, सुनिल सुथार एडवोकेट, सुनिल चाहर एडवोकेट, कमलेश भादू एडवोकेट मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।