अपना घर वृद्धाश्रम में मनाया बेटी का जन्मदिन

0
299

हनुमानगढ़ के अग्रिम समाजसेवी और जोडिअक डायग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक कपिल कालड़ा एंवम रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ प्रियंका कालड़ा ने अपने बेटी प्रिशा कालड़ा का पांचवा जन्मदिवस अपनाघर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मिल कर बनाया। इस मौके पर वृद्धजनों के साथ केक काट कर वृद्धजनों को भोजन, फलाहार एंवम ज़रूरत का सामान भेंट किया गया। दादी संतोष कालड़ा एंवम नाना नानी सुधीर धूड़िया एंवम सुदेश धूड़िया के सानिध्य में सपरिवार कार्यक्रम का आयोजन अपनाघर वृद्धाश्रम में किया गया । सभी वृद्धजनों ने कार्यक्रम पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए जन्मदिवस की  शुभकामनाएं एंवम शुभाशीष प्रदान किया । अपनाघर वृद्धाश्रम के अध्य क्ष राजपाल नागपाल ने कालड़ा परिवार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया एंवम कहा कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ वृद्धजनों को संबल मिलता है अपितु आने वाली पीढ़ी में भी अच्छे संस्कारो का बीजारोपण होता हैं ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।