जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से वृद्धजनों के साथ मनाया गया

242

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा टाउन स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में लोकेश सहगल पुत्र हरि ओम सहगल सदस्य परामर्श समिति का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से वृद्धजनों के साथ मनाया गया । इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र स्वामी जेल अधीक्षक हनुमानगढ़, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता भाटी जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व जिला अध्यक्ष महिला विग राष्ट्रीय युवक परिषद एवं वशिष्ठ अतिथि डॉ निशांत बात्रा,डॉक्टर मदन पारीक,मनोज कुमार भारी मुख्य डाकपाल, विजय सहगल थे । इस मौके पर राष्ट्रीय युवक परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया लोकेश सहगल अपना जन्मदिन कहीं और पर्यटक स्थल पर बने के लिए जा रहा था तब उसके पिता हरिओम सहगल से बात हुई तो उनको हमने लोकेश सहगल का जन्मदिन वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाने के आग्रह किया उन्होंने इस आग्रह को स हर्ष स्वीकार करते हुए लोकेश का जन्मदिन वृद्धजनों के साथ मनाया ।

इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें गोपी कृष्ण स्वामी, सिमरन अरोड़ा,राजन अरोड़ा, शिवगुण सागर, गिरिराज शर्मा, शंकर सैनी ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित भक्तजनों को भजनों का रसपान करवाया । इस मौके पर राष्ट्रीय युवक परिषद ने डॉक्टर संदीप चिम्पा,आंचल कोहली दिल्ली व विजय सहगल पीलीबंगा को स्मृति देकर सम्मान किया, उन्होंने बताया कि इस वर्ष का यह है तीसरा प्रोग्राम वृद्ध आश्रम में राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा कराया जा रहा है, जैन ने बताया कि राष्ट्रीय युवक परिषद के किसी भी सदस्य का जन्मदिन या घर में मांगलिक कार्यक्रम होते हैं वह सभी वृद्ध आश्रम में बनाए जाते हैं । इस मौके पर राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्य अनिल गख्खड़,रामलाल कांवलिया, कुलडाराम, सुरेश चंद्र कौशिक, नाथूराम, इंद्रजीत, दिनेश शर्मा,विजेंद्र जैन,खुशी खन्ना, प्रदीप कुमार, हरिओम,अशोक कुमार,महिला विंग की गायत्री भार्गव, रामी स्वामी, काजल किरण, भुवनेश ग्रोवर, सुनील बहल, तरुण सहगल आदि उपस्थित थे  ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।