हनुमानगढ़।राष्ठीय भर्ष्टाचार निरोधक एवम अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान(टाइगर संस्थान) के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह रामगढ़िया ने अपना जन्मदिवस नवज्योति मूक बधिर एवम अंध विद्यालय के विशेष बच्चो के साथ केक काटकर मनाया।केक काटकर विशेष बच्चो ने नाच गाकर खुशी जाहिर करते हुए विक्रम सिंह को जन्मदिवस की बधाई दी।विक्रम सिंह रामगढ़िया ने संस्थान सदस्यो के साथ बच्चो को केक, फल व स्टेशनरी का वितरण किया गया।विक्रम सिंह रामगढ़िया ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाकर बहूत खुशी महसूस हो रही है।उन्होंने कहा कि हमे अपने परिवार में खुशी के लम्हे व परिवारजनों के जन्मदिवस विशेष बच्चो के साथ मनाने चाहिए।इसके पश्चात संस्थान सदस्यो ने नन्हे पंंछी फाउंडेशन द्वारा टाउन स्थित चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ाये जा रहे गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बच्चो को मिठाईया व स्टेशनरी वितरित की गयी।विक्रम सिंह रामगढ़िया ने स्कूल की 20 जरूरतमंद बच्चीयों को गोद लेते हुए प्रत्येक माह बच्चियों के खातों में 200 रुपए जमा करवाने की घोषणा की।एनजीओ संचालिका सहज कामरा व नवज्योति मूक बधिर विद्यालय के संचालक भीष्म कोशिक ने विक्रम सिंह रामगढ़िया का आभार व्यक्त किया।इस दौरान टाइगर फोर्स युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव सतगुरपाल सिंह बंगा, संस्थान के जिला उपाध्यक्ष संदीप बड़पग्गा, राधेश्याम सिंगला, सचिव दीपक कटारिया,मुकेश, शिखा,समीक्षा, निधी,अभिशेख, रीटा, हेमा, शाइना, तनुश्री,सहज,नैना आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।