भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस, निकाली शोभायात्रा

0
146

हनुमानगढ़।  जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान श्री महावीर स्वामी का 2622 जन्म दिवस विश्व भर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उनके सदेंश अहिसा एवं जियो और जिने दो पर आज सम्पूर्ण विश्व चल रहा हे । सोमवार को स्थानीय संकल जैन समाज द्वारा हनुमानगढ़ टाऊन में भी कल्याणक दिवस मनाया । जैन मन्दिर पंजाबी मौहल्ला स्थित श्री शान्तिनाथ मन्दिर से बैड़ बाजों के साथ शोभा यात्रा को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन,काग्रेस शहर ब्लाक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बैबी,राजेन्द्र बैद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा श्री शांतीनाथ मन्दिर से आरम्भ होकर यातायात पुलिस चौकी से होकर मैन बाजार से होती हुई एसएस जैन सभा में पहुची जहां संकल समाज द्वारा झण्डारोहण किया गया। एसएस जैन सभा के अध्यक्ष प्रवीण दुग्गड़, सचिव जिनेन्द्र जैन बेबी, कोषाध्यक्ष राकेश गोठी, सहसचिव पवन जैन पम्मी ने संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन का राजस्थान पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन व समस्त श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। इसके पश्चात शोभायात्रा पुनः शहर मुख्य मार्गो से होती हुई नई धान मण्डी होते हुए तेरापंथ सभा में पहुची जहां तेरापंथ सभा द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया व जल पान कि व्यवस्था कि गई। शोभायात्रा के पश्चात प्रवचन का आयोजन हुआ जिसमें अमृत मुनी ठाणे 2 द्वारा प्रवचन किये। शोभायात्रा से पूर्व नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन के आग्रह पर ट्रैफिक थाने के सामने अंहिसा सर्किल के भव्य निर्माण धोषणा करते हुए कहा कि उक्त सर्किल आगामी 3 माह के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा और यह शहर में आने वाले लोगों को अंहिसा का संदेश देगा। समस्त जैन समाज के लोगों ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल का आभार व्यक्त किया।

शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे आगे धोडों पर सवार शांती का प्रतीक ध्वज लिये जैन समाज के लोग व पीछे पीछे बैड़ बाजे की धुन पर मधुर संगीत लहरीयां बिखेरता हुआ बैड़ वादन चल रहा था और महिलाओं व बच्चों ने हाथ में भगवान महावीर के उपदेशों को तख्ती पर लिख हाथ में लिये भगवान महावीर के जयघोष व महिलाओं के मंगल गीत के साथ भारी संख्या में संकल जैन समाज के पुरूष व महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। इस मौके पर श्वेताम्बर जैन स्थानक समिति, श्वेताम्बर मूर्ति पूजक, तेरापंथ जैन समाज, दिगम्बर जैन समाज के लोगो आज अपना कारोबार बंद रख कर महावीर जयंती के कार्यक्रमो में भाग लिया व सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी व उत्साह से भाग लेते हुए भगवान महावीर के बताये गये उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर फकीर चन्द जेन,विनोद बाठिया,जिनेन्द्र हीरालाल जैन,सुरेन्द्र कोठारी,सुरेन्द्र बोथरा,संजय तातेड़,पारस नाथ जैन,प्रकाश जैन,सुशील जैन,कमल जैन,महेश भदानी,संजय बाठिया,प्रवीन जैन,छगन जैन,राकेश गोठी, रमेश्र गोठी,पदम चौधरी,मदत जैन मक्कासर,कमल जैन,विजय बाठिया, महेश जैन,अनिल बोथरा,ज्ञान चन्द कोहाड़,धनराज जैन, विवेक चौधरी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।