पक्षी विश्राम गृह का शुभारंभ किया गया

0
109

हनुमानगढ़। टाउन की कल्याण भूमि में पक्षी विश्राम गृह का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह खैरायती लाल मदान व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गौशाला समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने की   इस मौके पर अतिथियों व उपस्थित गौ सेवकों ने पक्षी विश्रामगृह का शुभारंभ किया । इस मौके पर अशोक खुराना ने बताया शहर के भामाशाह खेरायतीलाल मदान ने अपने पिता गणपत राम मैदान की स्मृति में यह पक्षी विश्रामगृह का निर्माण करवाया है । यह पक्षी विश्रामगृह हनुमानगढ़ में पहला पक्षी विश्रामगृह है । इस पक्षी विश्रामगृह का निर्माण जोधपुर से आए हुए कारीगरों के द्वारा किया गया.

उन्होंने बताया इस विश्रामगृह में लगभग 5000 पक्षी विश्राम कर सकेगे,यह 60 फुट ऊंचा बना है इस के निर्माण पर 8 लाख रुपये खर्च हुए है ।  जिसका आज शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पक्षियों के चोगा व पानी की व्यवस्था भी अलग से की गई है । इस मौके पर खैराती लाल मदान, विकास जुनेजा, मनोहर लाल बंसल, विजय कुमार  रोंता, भूषण,राज कुमार काठपाल, रमेश जुनेजा,सन्त राम जिन्दल,कालू राम जैन,तरसेम अरोड़ा,सुमन कामरा,चिन्नी चुघ,अश्वनी काठपाल, विक्की डोडा, टिंकू सेतिया, भप्पी चुघ,छोटू छोड़ा, गुंटर डोडा,हैप्पी बत्तरा,कृष्ण मिढ़ा, अभिनंदन खुराना,तरुण आहूजा,नंदीप कथूरिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।