महाविद्यालय परिसर मे पक्षी मित्र अभियान चलाया

0
110

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय मे तेज गर्मी को देखते हुए एबीवीपी के कार्यकताओं द्वारा महाविद्यालय मे पक्षी मित्र अभियान के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परींडे बांधे गए और उन्हें नियमित भरने का संकल्प लिया । इस दौरान महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत नें पक्षियों की अहमियत बतायी और सभी विद्यार्थिओ को अपने घर के बाहर परींडे बांधने को कहा । इस दौरान महाविद्यालय अध्यापक स्टाप एवं विभाग संयोजक विक्रम सिंह, क्रूणाल सिंह राणावत ,रमेश कहार ,पवन बैरवा ,अनुराग घुसर , पंकज सिंह राजावत , अभिजीत कोली, कृष्णा मीणा , मुकेश राजोरा , चीनू, देवराज मीणा ,कमल मीणा ,सौरभ सासी ,अखिलेश बैरवा , दीपक प्रजापत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।