राष्ट्रीय स्मारक में संग्रहित हो देशभर के क्रांतिकारियों का जीवन वृत्त एसडीएम ने किया राष्ट्रीय संग्रहालय का निरीक्षण

0
344

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह आईएएस ने शनिवार को अमर शहीद बारहठ बंधुओं की जन्मस्थली और भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय संग्रहालय का दर्जा प्राप्त बारहठ हवेली संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अमर शहीद क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं से संबंधित वस्त्र, दैनिक उपयोग की वस्तुओं, हथियारों तथा पत्र व्यवहार का भी अवलोकन किया।तहसीलदार रामकुमार टाडा भी साथ थे।अमर शहीद श्री प्रताप सिंह बारहठ स्मृति संस्थान के सचिव कैलाश जाड़ावत ने उन्हें बारहठ परिवार और संग्रहालय के बारे में विस्तार से बताया। आगंतुकों को बारहठ परिवार पर बनी जीवन वृत्त को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया ।उन्होंने संग्रहालय गैलरी में राजस्थान और देश के शहीद व क्रांतिकारियों के चित्रों के साथ संक्षिप्त जीवन वृत्त भी लगवाने की मांग की। इस पर उपखंड अधिकारी सिंह ने पुरातत्व विभाग से इस दिशा में बात करने का आश्वासन दिया। संग्रहालय की तरफ से उपखंड अधिकारी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।