पहले पिटाई फिर पुलिस ने कोचिंग डायरेक्टर की छात्रा से शादी करवाई

0
324

प्यार की ये एक नई कहानी है जहाँ पहले पिटाई हुई फिर शादी करवाई । जी हाँ ये हाई वोल्टेज ड्रामा और शादी के पीछे कहानी है बिहार के मसौढ़ी में अनुमंडल मुख्यालय स्थित गाँधी मैदान के पास एक निजी कोचिंग सेन्टर चलाने वाले आईडी उर्फ ईश्वर दयाल यादव की इनको अपने ही कोचिंग में पढ़ने वाली अनु नाम की छात्रा से पिछले साल प्यार हो गया । इस प्यार के बाद मिलना झुलना जारी रहा और दोनों का एक दुसरे के प्रति प्यार बढ़ता ही गया । रविवार को ये प्रेमी युगल एक साथ बैठा था कि ईश्वरदयाल युवती के परिजनों द्वारा पिटाई के शिकार हो गए, यहाँ तक कि ईश्वरदयाल को जान बचाने के लिए एक घर में घुसना पड़ा । वहां उपस्थित कुछ लोगों ने पुलिस को सुचना दे दी । इस सूचना पर पुलिस आई और बीच बचाव करके इस प्रेमी युगल को थाने ले आई ।

पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनो ने साफ तौर पर कहा कि वे दोनों पिछले एक साल से प्रेम करते हैं और एक दुसरे से शादी करना चाहते है तो पुलिस ने दोनो के परिवार के सदस्यों को सूचना देकर थाना बुलाया। इसके बाद थाना परिसर में दिन भर चले आरोप-प्रत्यारोप और पारिवारिक ड्रामा के बीच काफी मस्कत से पुलिस ने परिजनों को राजी कर लिया और चट मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर दहेज बंदी कानून को जमीं पर उतारते हुए थाना परिसर के शिव मन्दिर में शादी मंदिर में करा दी गई। इस शादी के गवाह के रूप में भारी तादात में उपस्थित लोगो के साथ-साथ प्रेमी युगल के परिजन एवं मसौढ़ी थाना की पुलिस भी मौजूद रही । लोगो ने इस शादी में पुलिस के प्रयासों की सराहना की और कहां कि पुलिस ने नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे दहेज बंदी कानून को भगवान शिव के सामने सफल बनाने का एक सार्थक प्रयास किया हैं ।

ये भी पढ़ें- 

– अनुष्का के हुए विराट, तो ये है वजह 11 दिसंबर को शादी की
– स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन
– ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा

– ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
 34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
– पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
– सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)